बेगुसराय, जनवरी 15 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग की ओर से पुलिस अवर निरीक्षक पदों पर नियुक्ति के लिए प्रारंभिक लिखित परीक्षा का आयोजन 18 जनवरी एवं 21 जनवरी को बेगूसराय जिले के कुल 12 परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। परीक्षा दोनों तिथियों को प्रतिदिन दो पालियों में आयोजित की जाएगी। प्रत्येक पाली के लिए अलग-अलग अभ्यर्थी निर्धारित किए गए हैं। प्रथम पाली की परीक्षा प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक आयोजित होगी। इसके लिए अभ्यर्थियों का रिपोर्टिंग समय प्रातः 08:30 बजे निर्धारित है। वहीं द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न 02:30 बजे से सायं 04:30 बजे तक होगी। इसके लिए रिपोर्टिंग समय अपराह्न 01:00 बजे निर्धारित किया गया है। परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय से 30 मिनट पूर्व तक ही अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्र...