बहराइच, अक्टूबर 3 -- बहराइच, संवाददाता। निंदूरीपुरवा टेपरहा में दो किशोरों की हत्या, मुख्य आरोपी विजय, उसकी पत्नी धीरज कुमारी, बेटियां प्रयांशी, रियांशी की दूसरे अंदर से बंद कमरे में आग लगने से मौत के मामले में पुलिस के एफआईआर से पेंच फंसा है। यह लोगों के गले नहीं उतर रहा कि हत्या के मामले में अभी किसी तरह रिपोर्ट से पुलिस बच क्यों रही है। वैसे माना जा रहा है कि पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। लोग यह नहीं समझ पा रहे कि आखिर विजय मानसिक था। साइको भी था तो वह मवेशियों को बाहर से खोल उस कमरे में क्यों ले गया। जिसमें परिवार सहित आग की भेंट चढ़ गया। पत्नी व बच्चों ने उसकी इस हरकत का विरोध क्यों नही किया और शोर क्यों नही मचाया। जिन दो किशोरों सूरज यादव व सनी वर्मा की हत्या हुई। उन दोनों किशोरों के परिजनों का कहना है कि मुख्य आरोपी विजय मौर्...