मुंगेर, जुलाई 29 -- मुंगेर, निज संवाददाता। पूरबसराय थाना से रविवार की अपराह्न पुलिस अभिरक्षा से भागे चोर सिद्धू कुमार को सोमवार की सुबह पुलिस ने डीजे कॉलेज के समीप से दुबारा गिरफ्तार कर लिया। जिसे सोमवार को जेल भेज दिया गया। पूरबसराय थानाध्यक्ष सौरभ कुमार ने बताया कि रात भर खोजबीन के पश्चात सुबह पुलिस अभिरक्षा से भागे सिद्धू कुमार को डीजे कालेज के समीप से गिरफ्तार कर लिया गया। बता दें कि पूरबसराय थाना की पुलिस चोरी मामले के आरोपी इन्द्रूख गांधी टोला निवासी साधु शरण दास के पुत्र सिद्धू कुमार को शनिवार की शाम गिरफ्तार कर थाना लाई थी। रविवार की अपराह्न करीब 3 बजे न्यायालय में उपस्थापन के लिए ले जाने के दौरान सिद्धू कुमार हाथ से हथकड़ी खोल कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...