दरभंगा, सितम्बर 15 -- सिंहवाड़ा। सिंहवाड़ा थाना परिसर से चोरी का संदिग्ध आरोपित पुलिस को धक्का देकर फरार हो गया। धक्का लगने के बाद गिरते ही चोटिल हुए पुलिस के जवान ने हल्ला करना शुरू किया तो थाना परिसर में मौजूद पुलिस अधिकारी व कर्मी संदिग्ध आरोपित का पीछा करने लगे, पर थाने के बगल में स्थित लंबे बगीचे की आड़ में वह मौके से भाग निकला। चोरी मामले में गिरफ्तार संदिग्ध आरोपित मुजफ्फरपुर जिले के जजुआर थाना क्षेत्र के जजुआर निवासी सोनू कुमार बताया गया है। घटना गत 13 सितंबर की शाम की है। जब हाजत में बंद आरोपित शौच करने गया तो सिपाही को चकमा देकर थाने से पूरब घने बगीचे की ओर फरार हो गया। मामले को लेकर सिपाही सूरज कुमार पासवान ने फरार कैदी सोनू कुमार के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। उसने कहा है कि चोरी की घटना में संलिप्तता को लेकर गिरफ्तार संद...