मुजफ्फरपुर, जुलाई 23 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोर्ट में पेशी के बाद जेल ले जाने के दौरान पंकज मार्केट के पास से हथकड़ी सरकाकर फरार हथौड़ी थाना के कफेन गांव निवासी संतोष रजक के विरुद्ध मंगलवार को सीजेएम कोर्ट ने वारंट जारी किया गया है। संतोष को मोबाइल चोरी के आरोप में सकरा पुलिस ने एक नवंबर 2023 को विद्याझांप गांव से गिरफ्तार किया था। दो नवंबर को पेशी के बाद कोर्ट ने उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया था। खुदीराम बोस केंद्रीय कारा ले जाने के दौरान पंकज मार्केट के पास भीड़ का लाभ उठाकर संतोष हथकड़ी सरकाकर भाग निकला। इस संबंध में सकरा के चौकीदार भुवनेश्वर पासवान ने नगर थाने में एफआईआर कराई थी। आरोपित संतोष रजक तब से फरार है। घर में घुस कर मोबाइल चोरी करते पकड़ाया : सकरा थाने के विद्याझांप गांव के जयनंदन कुमार ने दो न...