गोपालगंज, दिसम्बर 4 -- फुलवरिया, एक संवाददाता श्रीपुर पुलिस ने बुधवार की रात पुलिस अभिरक्षा से फरार हुए आरोपी सहित तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपियों का गुरुवार को फुलवरिया स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल जांच कराकर उन्हें न्यायिक हिरासत में गोपालगंज भेज दिया गया। थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व जनता बाजार रेलवे ढाला के पास बाइक से जा रहे अरुण गुप्ता को 18 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया था। वह कुशीनगर जिले के तरेया सुजान थाना क्षेत्र के रामपुर बंगरा गांव का निवासी है। उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज होने के बाद गिरफ्तारी के अगले ही दिन सुबह शौच के दौरान उसने पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। इस संबंध में नया मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए कई जगह छापेमारी शुरू की। बुधव...