हाजीपुर, मई 6 -- महनार। संवाद सूत्र महनार में सोमवार को पुलिस अभिरक्षा से एक आरोपित फरार हो गया। कुछ समय पूर्व ही फरार आरोपित चीफ इंजीनियर हत्या कांड मामले में जेल से छूटकर बाहर आया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस अभिरक्षा से फरार आरोपित को दियारा क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। घटना को लेकर बताया गया कि महनार थाना कांड संख्या 162/25 के आरोपित महनार नगर के साहू मुहल्ला निवासी सन्नी मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जेल भेजने से पूर्व उसे मेडिकल कराने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महनार में लाया गया था। मेडिकल जांच के बाद पुलिस ने अभियुक्त को जिप्सी में बैठाकर चले। कुछ ही दूरी तय करने के बाद अपराधी सन्नी मिश्रा पुलिस जिप्सी से कूदकर फरार हो गया। इससे ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। इस घटना की सूचना पुलिस क...