देवघर, मई 28 -- देवघर, प्रतिनिधि। पुलिस अभिरक्षा में मौत के संवेदनशील मामले में देवघर पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पालोजोरी थाना प्रभारी प्रभात कुमार को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई जोनल आईजी क्रांति कुमार के निर्देश पर की गई, जिसमें देवघर एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई सुनिश्चित की। वहीं इस मामले में सारठ एवं साइबर थाना प्रभारी को जांच में दोषमुक्त पाते हुए फिलहाल किसी प्रकार की अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं की गई है। घटना के अनुसार, कुछ दिन पहले पालोजोरी थाना पुलिस ने साइबर क्राइम के आरोप में तीन युवकों को हिरासत में लिया था। पूछताछ के बाद दो युवकों को छोड़ दिया गया, जबकि तीसरे युवक मिराज अंसारी की तबीयत बिगड़ने पर उसे सीधे देवघर सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर द...