शामली, जुलाई 14 -- किशोरी से दुष्कर्म में गिरफ्तार दो आरोपियों को मेडिकल कराने के लिए जिला अस्पताल लेकर गई कोतवाली पुलिस की अभिरक्षा से एक आरोपी फरार हो गया। पुलिस टीमें आरोपी की तलाश में लगी है लेकिन देर शाम तक आरोपी पकड़ में नहीं आ सका। उधर, एसपी ने लापरवाही बरतने में सिपाही अजीत और मोहम्मद कासिम को निलंबित कर दिया है। वहीं, होमगार्ड के संबंध में होमगार्ड कमांडेट को लिखा गया है। शहर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने शनिवार में पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि गांव निरपुड़ा थाना दोघट बागपत निवासी मोहित उसके घर आया और उसकी 13 वर्षीय बेटी के साथ दुष्कर्म किया। बाद में उसे बहला-फुसलाकर हरियाणा ले गया था। वहां मुजफ्फरनगर जनपद के थाना तितावी निवासी सोनू ठेकेदार भी मिला। आरोप है कि सोनू और मोहित ने किशोरी से दुष्कर्म किया। बाद म...