देवघर, अप्रैल 27 -- देवघर, प्रतिनिधि मधुपुर थाना क्षेत्र के पसिया गांव में गुरुवार को नौकरी दिलाने के बहाने धनबाद से एक महिला को बुलाकर गलत करने की कोशिश करने मामले में एक महिला व पुरुष के गंभीर रुप से घायल होने के बाद दोनों का इलाज सदर अस्पताल में पुलिस की अभिरक्षा में चल रहा है। हलांकि मामले में मधुपुर पुलिस किसी प्रकार की जानकारी देने से इंकार कर रही है। बता दें कि गुरुवार अहले सुबह मधुपुर के पसिया गांव निवासी ने मधुपुर की एक महिला को नौकरी दिलाने के नाम पर बुलाकर उसके साथ गलत करने की कोशिश की गई। जब महिला ने विरोध किया, तो आरोपी ने चाकू से हमला कर जख्मी कर दिया। वहीं खुद को बचाने की कोशिश में महिला ने साहस दिखाते हुए प्रतिकार की थी, जिससे आरोपी उसी चाकू से घायल हो गया। घटना गुरुवार तड़के करीब 3:30 बजे की बतायी गयी है। घायल 40 वर्षीया ...