रुद्रपुर, अप्रैल 29 -- रुद्रपुर, वरिष्ठ संवाददाता। बीते रविवार की रात गल्ला मंडी में हुए दोहरे हत्याकांड को लेकर पुलिस की पिछले 24 घंटे में की गई कार्रवाई की जानकारी लेने के लिए मंगलवार को आदर्श कॉलोनी स्थित गुरुद्वारे में बैठक बुलाई गई थी। सुबह नौ बजे से शुरू हुई बैठक में 11 बजे तक पुलिस अफसरों को मामले में पुलिस की ओर की गई कार्रवाई को लेकर जानकारी देने के लिए बुलाया गया था, लेकिन पुलिस के अधिकारी नहीं पहुंचे। इससे लोगों में आक्रोश फैल गया। इसके बाद विधायक किच्छा तिलकराज बेहड़ समेत समाज के लोग बड़ी संख्या में जुलूस की शक्ल में कोतवाली पहुंच गए। पुलिस के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया। इससे आनन-फानन में कोतवाली में सुरक्षा बढ़ा दी गई। इसके बाद मौके पर पहुंचे सीओ प्रशांत कुमार और एसडीएम मनीष बिष्ट ने मामले में ठोस कार्रवाई का आश्वासन देकर आक...