नई दिल्ली, मई 29 -- नई दिल्ली, का.सं.। साकेत जिला अदालत ने चार पुलिस अफसरों पर कथित तौर पर हमले के तीन आरोपियों को दो सप्ताह के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। अदालत ने कहा कि यह मामला अराजकता की तस्वीर पेश करता है। न्यायिक मजिस्ट्रेट निधि सिंह की अदालत दिल्ली पुलिस की याचिका पर सुनवाई कर रही थी। याचिका में तीन आरोपियों मनीष नागर, शशिकांत शर्मा और तुषार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का अनुरोध किया गया था। अभियोजन पक्ष के मुताबिक, 23 मई को ग्रीन पार्क मार्केट में एक महिंद्रा थार सवार आरोपियों ने एक महिला की कार का रास्ता रोका। जिससे जाम लग गया। पुलिस अधिकारियों ने व्यवस्था सुधारने का प्रयास किया, तो आरोपी उनसे उलझ गए। घटना के दौरान एक एएसआई की वर्दी भी फाड़ दी गई। सफदरजंग एन्क्लेव पुलिस थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज है।...