अमरोहा, मई 4 -- आगरा में सर्राफा व्यापारी के साथ हुई लूट की वारदात के बाद स्थानीय पुलिस भी अलर्ट मोड पर है। शनिवार को पुलिस अफसरों ने नगर के सर्राफा बाजार में सघन चेकिंग अभियान चलाया। व्यापारियों से सावधानी बरतने की अपील की। गौरतलब है कि बीते गुरुवार को आगरा में सर्राफ के यहां लूट के बाद व्यापारी को गोली मार दी गई थी। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने कहा कि व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों के सीसीटीवी कैमरे हर समय चालू रखें। दुकान पर आए ग्राहक वाहनों को लॉक जरूर करें। अपील की कि किसी भी विपरीत परिस्थिति में जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...