कौशाम्बी, जुलाई 11 -- मंझनपुर, संवाददाता। कांवर यात्रा के मद्देनजर शुक्रवार को अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने कड़ा क्षेत्र के मनकामेश्वर मंदिर व कुबरी घाट का निरीक्षण किया। इस दौरान मातहतों को जरुरी दिशा निर्देश दिए। वहीं, दूसरी ओर सीओ चायल अभिषेक सिंह ने भी भ्रमणशील रहकर कांवर यात्रा के मार्गों का निरीक्षण किया। थानेदारों से कहा कि कांवरियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...