लखनऊ, अक्टूबर 12 -- दुबग्गा की थोक पटाखा मंडी में रविवार को डीसीपी पश्चिम व सीएफओ की संयुक्त टीम ने सुरक्षा मानकों की जांच की। दुकानों के स्टॉक, लाइसेंस और आग बुझाने के उपकरणों को चेक किया। दुकानदारों को दुकानों की बिजली आपूर्ति बंद रखने के लिए कहा है। निरीक्षण में सुरक्षा विभाग की टीम भी शामिल रही। दुबग्गा के अमेठिया सलेमपुर गांव में स्थित थोक पटाखा मंडी में रविवार को डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव, एडीसीपी धनंजय कुशवाहा, एसीपी काकोरी शकील अहमद, सीएफओ अंकुश मित्तल ने सुरक्षा मानकों की जांच की। दुकानों के लाइसेंस चेक किए। स्टॉक के बारे में जानकारी ली। दुकानदारों को निर्देश दिए कि पटाखा लेने वालों के लाइसेंस देखकर ही पटाखा बेचें। दुकानों व भंडारण वाले स्थानों पर बिजली आपूर्ति बंद रखें। टीम ने दुकानों पर लगे आग बुझाने वाले उपकरणों को चलव...