अमरोहा, जून 16 -- लखनऊ के डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में रविवार को आयोजित रिक्रूट आरक्षियों के नियुक्ति पत्र वितरण का लाइव प्रसारण अमरोहा में भी देखा गया। एसपी अमित कुमार आनंद समेत अन्य पुलिस अफसरों में डिडौली क्षेत्र स्थित डब्ल्यूटीएम कॉलेज पहुंचकर फुल स्क्रीन पर कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा। गौरतलब है कि जिले से पुलिस भर्ती में 1058 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। जिन्हें शनिवार को रिजर्व पुलिस लाइन से कड़ी सुरक्षा के बीच बसों द्वारा लखनऊ भेजा गया था। वहीं, इन रिक्रूट आरक्षियों का ट्रेनिंग सेंटर डिडौली क्षेत्र स्थित डब्ल्यूटीएम कॉलेज को बनाया गया है। पुलिस अफसरों द्वारा ट्रेनिंग से जुड़ी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। लाइव प्रसारण देखने में एएसपी अखिलेश भदौरिया, सीओ सिटी शक्ति सिंह, सीओ हसनपुर दीप कुमार पंत, सीओ अभिषेक कुमार, सीओ मंडी ध...