रांची, अक्टूबर 11 -- रातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के कोकड़ेटांड़ के पास शुक्रवार की तड़के तीन बजे पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान अपराधियों ने गश्ती जीप को निशाना बनाया। अपराधियों की चलाई एक गोली जीप का शीशा छेदती हुई निकल गई, जिससे उसमें सवार दारोगा और पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। मुठभेड़ के समय अपराधी एक बिना नंबर की बाइक पर थे। पुलिस ने घटनास्थल को चारों ओर से घेर लिया। इस दौरान सोशल मीडिया और इलाके में दो अपराधियों के मारे जाने की अफवाह फैल गई। कुछ लोग इसे नक्सली एनकाउंटर बता रहे थे। पुलिस ने पत्रकारों समेत किसी को भी घटनास्थल के पास नहीं आने दिया, जिससे सही स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई। 'यूपी पुलिस' की तर्ज पर कार्रवाई की चर्चा एनकाउंटर की सूचना से पूरे रातू और आसपास के क्षेत्रों में यह चर्चा शुरू हो गई कि अब रांची पुलिस...