जहानाबाद, फरवरी 5 -- घोसी, निज संवाददाता। घोसी पुलिस अनुमंडल कार्यालय में बुधवार को एसडीपीओ का क्राइम मीटिंग संपन्न हो गया। इस मौके पर घोषी, हुलासगंज, ओकरी, काको, भेलावर, समेत कई थाना के थानाध्यक्ष एवं ओपी अध्यक्ष मौजूद रहे। मीटिंग के दौरान थाना क्षेत्र के टॉप 10 अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के साथ-साथ अवैध खनन में शामिल लोगों पर नकेल कसने का निर्देश दिया गया। वहीं बैठक में पुलिस गश्ती तेज कर रहे हैं कांडों में फरार चल रहे व्यक्तियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। इसमें मौके पर घोसी थाना अध्यक्ष ददन प्रसाद, काको थाना अध्यक्ष दुर्गानंद मिश्र, ओकरी ओपी अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह, हुलासगंज थाना अध्यक्ष पंकज कुमार समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...