अंबेडकर नगर, अगस्त 8 -- अम्बेडकरनगर। अकबरपुर से सायं घर जा रहे वृद्ध को दबंगों ने मारपीट कर पांच हजार रुपए छीन लिया। यह घटना गत गुरुवार को अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के वनगांव डिहवा के निकट की बतायी जाती है। पुलिस अधीक्षक को दिए गए प्रार्थना पत्र में अहिरौली थाना क्षेत्र के मरथुआ सरैया निवासी संतराम वर्मा ने कहा है कि वह अकबरपुर अपनी बेटी का इलाज कराने आया था। वहां से वापस घर जाते समय रास्ते में मोटर साइकिल सवार दो लोग रोक कर मारने लगे और जेब में रखे पांच हजार रुपए लेकर फरार हो गए। घटना की लिखित तहरीर उसी दिन रात्रि में अकबरपुर कोतवाली में दी लेकिन प्राथमिकी नहीं दर्ज की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...