लखनऊ, नवम्बर 26 -- श्रावस्ती। भारत का संविधान अंगीकृत किए जाने संविधान दिवस के अवसर पर आज दिनांक 26 नवंबर 2025 को पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी ने पुलिस कार्यालय में सभी अधिकारी/कर्मचारियों को प्रस्तावना का पाठन कर शपथ दिलाई। साथ ही जिले के सभी थाना,चौकी अग्निशमन केंद्र पर प्रभारियों की ओर से पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाई गई। इस दौरान पुलिस कार्यालय में अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र उत्तम, प्रतिसार निरीक्षक, पेशकार पुलिस अधीक्षक सहित समस्त शाखा प्रभारी व अन्य पुलिस कर्मचारीगण उपस्थित रहे।यह शपथ ली गईहम भारत के लोग, भारत को एक सम्पूर्ण प्रभुत्व- सम्पन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिये तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर क...