देवरिया, अगस्त 8 -- देवरिया, हिन्दुस्तान टीम पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने पुलिस लाइन में शुक्रवार की साप्ताहिक परेड का निरीक्षण किया। पुलिस बल के शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए सभी पुलिसकर्मियों से दौड़ लगवायी व टोलीवार ड्रिल करवाया। एसपी क्वार्टर गार्द, एमटी शाखा, यूपी 112 पीआरवी, पुलिस कैन्टीन आदि निरीक्षण किया। यूपी 112 पीआरवी में मौजूद दंगा नियंत्रण उपकरणों, फर्स्ट ऐड किट सहित विभिन्न उपकरणों का निरीक्षण किया व उपकरणों की नियमित साफ-सफाई, समुचित देखरेख का निर्देश दिया। तत्पश्चात गार्द कमांडरों व विभिन्न शाखाओं के रजिस्टरों का अवलोकन किया। समस्त रजिस्टर्स/अभिलेखों के व्यवस्थित रख-रखाव तथा उन्हें अपडेट रखने का निर्देश दिया। एसपी ने आरटीसी बैरक, स्कूल, मेस का निरीक्षण किया व साफ-सफाई, गुणवत्ता, आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता से सम...