लातेहार, सितम्बर 13 -- लातेहार प्रतिनिधि। पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने शुक्रवार को जिले के बरवाडीह थाना का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने थाना परिसर का विस्तृत निरीक्षण करते हुए कार्यालयी कार्यों की समीक्षा की तथा अभिलेखों के संधारण की स्थिति को देखा। एसपी ने थाने में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारियों एवं जवानों से संवाद कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली और कर्तव्यों के प्रति सतर्क एवं अनुशासित रहने का निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने थाने की सुरक्षा व्यवस्था, शस्त्रागार की स्थिति एवं मालखाना अभिलेखों की जांच की। थाना परिसर की स्वच्छता और व्यवस्थाओं पर भी विशेष ध्यान देने को कहा। पुलिस अधीक्षक ने लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन करने एवं आम जनता की शिकायतों पर संवेदनशीलता से कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने पुल...