औरैया, नवम्बर 20 -- - पुलिस कार्यालय में नशा मुक्त भारत अभियान के 5 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित हुआ कार्यक्रम फोटो: 1 पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर में नशामुक्ति की शपथ लेते पुलिस कर्मी। औरैया, संवाददाता। नशा मुक्त भारत अभियान के पांच वर्ष पूर्ण होने पर गुरुवार को पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती ने पुलिस कार्यालय में विशेष कार्यक्रम आयोजित कर अभियान के प्रति जागरूकता को और सशक्त किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कार्यालय में तैनात समस्त अधिकारी-कर्मचारियों को नशा-मुक्ति के संकल्प को दोबारा दृढ़ करते हुए शपथ दिलाई। कार्यक्रम के दौरान एसपी अभिषेक भारती ने कहा कि नशा युवाओं को शारीरिक, मानसिक और सामाजिक रूप से नुकसान पहुंचाने वाला सबसे बड़ा खतरा है। इसे रोकने के लिए आमजन के साथ-साथ पुलिस बल को भी पूर्ण अनुशासन और जागरूकता के साथ अभियान में सहयोग देना ...