मुंगेर, जनवरी 17 -- मुंगेर, एक प्रतिनिधि मुंगेर पुलिस अधीक्षक सैय्यद इमरान मसूद के नेतृत्व में शुक्रवार को अपराध गोष्ठी समीक्षा बैठक किया गया। इस बैठक में सभी थानाध्यक्ष, इंस्पेक्टर, सेर्किल इंस्पेक्टर, डीएसपी और एसडीपीओ शामिल हुए। अपराध गोष्ठी की समीक्षा के दौरान एसपी सैयद इमरान मसूद ने दिसम्बर 2025 में जिला के थाना क्षेत्र में हुई अपराधियों की घटनाओं और उनकी रोकथाम सहित अपराध में शामिल अपराधियों पर कार्रवाई की प्रोग्रेस रिपोर्ट की समीक्षा की। इस दौरान एसपी ने लैंगिक अपराध में शामिल बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 के संबंध में सभी थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस पदाअधिकारी को जानकारी दिया। वहीं सभी थाना में चाइल्ड फ्रेंडली कोरिडोर की स्थापना कर बच्चों के प्रति होने वाले अपराधों पर लगाम लगाने और किसी अपराध में शामिल नाबालिग के साथ व्यवहार के बा...