भभुआ, अप्रैल 29 -- ऑपरेशन मुस्कान योजना के तहत नगर थाना में बुलाकर दिया गया मोबाइल महीनों से खोया हुआ मोबाइल पाकर युवक-युवती व अन्य दिखे काफी खुश (पेज चार) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कैमूर पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान योजना के तहत नगर थाना में मंगलवार को तीन दर्जन लोगों को बुलाकर उनका गायब, चोरी गया व गिरे हुए मोबाइल को बरामद कर उन्हें वापस किया। पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला ने नगर थाना में मंगलवार को 36 लोगों के महीनों से गायब मोबाइल को वापस किया। एसपी ने बताया कि मोबाइल सेट के नंबर को ट्रेस कर विभिन्न जगहों से बरामद किया। गायब मोबाइल की खोजबीन के लिए पुलिस की एक विशेष टीम को लगायी गयी है। टीम के सदस्योंद्वारा अब तक सैकड़ों मोबाइल बरामद कर लोगों को दिया गया। जिले के कई लोगों को उम्मीद नहीं थी कि उनका गायब मोबाइल बरामद होगा। लेकिन, वैसे मोबाइ...