लखीसराय, अगस्त 21 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। बुधवार को पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने जन-सुनवाई का आयोजन कर आमजनों की समस्याएं सुनी। जन-सुनवाई में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और अपनी-अपनी समस्याएं रखीं। एसपी ने गंभीरता से सभी शिकायतों को सुना और मौके पर ही कई मामलों का समाधान कराया। उन्होंने लंबित मामलों और शिकायतों के त्वरित निपटारे के लिए संबंधित थानाध्यक्षों को दिशा-निर्देश दिए। साथ ही लोगों को भरोसा दिलाया कि कानून व्यवस्था और न्याय में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एसपी अजय कुमार ने कहा कि पुलिस प्रशासन हमेशा जनता की सेवा के लिए तत्पर है। जन-सुनवाई का मुख्य उद्देश्य लोगों की समस्याओं को नजदीक से समझना और उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित करना है। उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया कि शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के...