हजारीबाग, फरवरी 18 -- हजारीबाग, जिला प्रतिनिधि। जिले के पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने मासीक अपराध समीक्षा बैठक किया। इसमें अफीम की खेती को अगले एक सप्ताह के अंदर विनिष्ट करना सुनिश्चित करने तथा अफीम की खेती करने वाले लोगों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कार्रवाई कर सीसीए का प्रस्ताव समर्पित करने का निर्देश थाना प्रभारी को दिया। महिला प्रताड़ना एवं हिंसा तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति से संबंधित कांडों में अविलंब कार्रवाई करते हुए 60 दिनों के भीतर उन कांडों का निष्पादन करने का निर्देश दिया। कहा कि पिछले माह में घटित सभी महत्वपूर्ण अपराधिक कांडों की समीक्षा की गयी तथा सभी कांडों के त्वरित निष्पादन के लिए निर्देश दिए गए। वर्ष 2023 के पूर्व जितने भी कांड लंबित है उन सभी कांडों को प्राथमिकता के आधार पर अविलंब निष्पादन हेतु निर्देशित किया। सभी थ...