देवघर, सितम्बर 21 -- देवघर,प्रतिनिधि मोहनपुर थाना क्षेत्र के शशिभूषण गांव की निवासी वीरमा देवी, पति- महेंद्र दास ने शनिवार को पुलिस अधीक्षक सौरभ को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। दिए गए आवेदन में जिक्र है कि गांव में मारपीट और गाली-ग्लौज की शिकायत बावजूद थाना से कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्हें थाना से भगा दिया गया। वीरमा देवी ने अपने आवेदन में कहा है कि 15 सितंबर को गांव के कुंदन कुमार, पिता- बैजनाथ दास और सुभाषी देवी, पति- बैजनाथ दास ने दरवाजे पर आकर गाली-ग्लौज की और कुंदन कुमार ने लोहे के रॉड से हमला किया। उन्होंने इसकी सूचना मोहनपुर थाना को लिखित रूप से दी, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...