लखीसराय, सितम्बर 25 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। जिले में विधि-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस प्रशासन लगातार सक्रिय है। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के निर्देशानुसार सोमवार को जिले में दिवा-गश्ती, डायल-112 और ओ.डी. ड्यूटी पर तैनात पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर गश्ती दलों की उपस्थिति और सतर्कता की जांच की गई। पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि अपराध पर नियंत्रण तथा आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए गश्ती व्यवस्था में किसी भी प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के क्रम में पुलिस अधिकारियों को संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार निगरानी रखने और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया गया। साथ ही डायल-112 टीम को आम लोगों की शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई करने और हर सम...