लखीसराय, मई 19 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के निर्देश पर जिले के सभी अंचल-निरीक्षकों द्वारा संबंधित थानों में दिवा गश्ती एवं डायल 112 की ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की उपस्थिति की गहन जांच की गई। यह कार्रवाई सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने और पुलिसिंग को अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से की गई। निरीक्षण के दौरान गश्ती दलों की उपस्थिति, निर्धारित समय पर ड्यूटी में तत्परता, वाहन की स्थिति और आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता की भी समीक्षा की गई। जिन पुलिसकर्मियों की ड्यूटी में लापरवाही पाई गई, उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की गई है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है और ड्यूटी में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सभी थाना प्रभारी अपने क्षेत्र ...