सुल्तानपुर, जून 20 -- कुड़वार। थाना क्षेत्र के देइन कटांवा गांव निवासी एक महिला ने तीन लोगों के खिलाफ छिनैती का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। देइन कटावां निवासी किस्मती ने आरोप लगाते 18 जून को पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र दिया कि 16 जून शाम को शहर से कपड़ा ख़रीद कर घर जा रही थी। तभी गांव के स्कूल के पास गांव के राम किशुन, रिंकू, जैसराम ने रोककर बीस हजार रुपए नकद, सोने की झुमकी, चांदी का पायल छीन लिए। विरोध पर धारदार हथियार से मारे पीटे। एंबुलेंस से सीएचसी कुड़वार पहुंचकर इलाज कराई। इलाज के बाद घर पहुंची तो घर मौजूद मां को भी उपरोक्त लोगों ने मारा पीटा। जिससे उनको भी काफी चोटें आयीं। प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...