शाहजहांपुर, मार्च 14 -- पुवायां। पुवायां कस्बा निवासी महिला ने बुधवार को पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया। उन्हें बताया कि उनकी 14 वर्षीय पुत्री को 3 मार्च को कोई बहला फुसलाकर भगा ले गया था। 5 मार्च को जानकारी हुई कि मोहल्ले का ही रहने वाला सन्नी उसकी बेटी को भगा ले गया है। जानकारी पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर दोनों को बरामद कर लिया। वहीं पीड़िता ने आरोप लगाया कि पुलिस ने बेटी का बिना मेडिकल कराये परिजनों के सुपुर्द कर दिया, जब बेटी को पर घर ले आए तो बेटी ने बताया कि उसके साथ आरोपी ने गलत हरकतें कीं।पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...