लखनऊ, जून 7 -- नियम एवं ग्रंथ में तैनात आईपीएस आशीष गुप्ता ने ऐच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन किया था। उनके आवेदन पर सरकार ने अपनी मंजूरी प्रदान कर दी। उनका कार्यकाल अभी दो वर्ष शेष था। नैट ग्रिड के सीईओ रह चुके 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी आशीष गुप्ता ने तीन महीने का नोटिस दिया था। इसी पर अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने एक बार फिर भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में पुलिस प्रशासन की स्थिति और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ व्यवहार को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की आलोचना की। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने आईपीएस आशीष गुप्ता के वीआरएस को लेकर सोशल मीडिया पर किए पोस्ट में लिखा कि ये समाचार चिंताजनक है कि उप्र पुलिस के वरिष्ठतम लोग, जो वर्तमान व्यवस्था में महत्वपूर्ण पदो...