गुड़गांव, जून 15 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर-52 स्थित एचएसवीपी मार्केट के समीप कार सवार चार युवकों ने अपने आपको गुरुग्राम पुलिस का अधिकारी बताकर दो विदेशी महिलाओं की जांच के दौरान उनके पर्स से करीब पौने छह लाख रुपये की विदेशी मुद्रा को चुरा लिया। थाना सेक्टर-53 पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तुर्कमेनिस्तान लेबाब व्लायत की अलीमोवा ओगुलमुरात ने थाना सेक्टर-53 में ट्रांसलेटर शोएब खान के माध्यम से शिकायत दी कि वह अपनी बेटी अल्लाकोवा ताजेग्वल के साथ 11 जून को भारत आई थी। गुरुग्राम के सेक्टर-51 स्थित आर्टमिस अस्पताल में उसने अपनी बेटी का इलाज करवाना है। सेक्टर-52 के मकान नंबर 423पी में चल रहे गेस्ट हाउस में रहती है। उसने बताया कि शनिवार रात को करीब साढ़े आठ बजे वह गेस्ट हाउस से सेक्टर-52 स्थित एचएसवीपी मार्केट में गई थी...