हरदोई, अप्रैल 13 -- बेहटागोकुल। थाना क्षेत्र के ग्राम अमरौली निवासी पुष्पा पत्नी स्व. सुरेश ने पुलिस को बताया कि उनकी जमीन पर गांव निवासी एक व्यक्ति ने कब्जा कर रखा है। होली के पहले एक व्यक्ति उसके घर आया। खुद का नाम अंकित यादव बताते हुए खुद को पुलिस अधिकारी बताया। उसकी जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए आठ रुपये ले लिए और चला गया। लेकिन अभी तक जमीन खाली नहीं कराई। महिला ने कई बार फोन कर जमीन खाली कराने या रुपए देने की बात कही तो गाली गलौज करता है। पीड़िता ने पुलिस से कानूनी कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी प्रेमपाल सिंह ने बताया ठगी का कोई मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है। अगर तहरीर मिलेगी उचित कार्यवाही की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...