बिहारशरीफ, नवम्बर 27 -- पुलिस अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार मामले में युवक गिरफ्तार शेखपुरा, निज संवाददाता। सदर थाने की पुलिस की टेक्निकल टीम के अधिकारी सह पुलिस निरीक्षक अवधेश कुमार के साथ गाली-गलौज और मारपीट करने के मामले में आरोपी सुधीर कुमार को गिरफ्तार किया गया है। सदर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि गोला रोड निवासी सुधीर कुमार ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट की थी। घटना को लेकर पीड़ित अधिकारी ने थाने में आवेदन दिया था। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...