गुड़गांव, नवम्बर 29 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। गुरुग्राम पुलिस परिवार के लिए यह एक गर्व का क्षण है। पुलिस आयुक्त कार्यालय में उप-अधीक्षक (कार्यालय) के पद पर कार्यरत मीना की बेटी जिया यादव ने अपनी उत्कृष्ट खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय स्तर की तीरंदाजी प्रतियोगिता में कुल तीन पदक जीतकर जिले और विभाग का नाम रोशन किया है। जिया यादव ने 25 से 28 नवंबर तक ईटानगर अरुणाचल प्रदेश में आयोजित 42वीं एनटीपीसी सब जूनियर नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप-2025 में भाग लिया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में जिया ने अपने कौशल, लगन और दृढ़ संकल्प का शानदार परिचय दिया। अपने कठोर परिश्रम, अनुशासन और धैर्य का परिचय देते हुए जिया ने तीन श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और पदक हासिल किए। कुल मिलाकर, जिया ने इस राष्ट्रीय चैंपियनशिप में दो रजत और एक कांस्य...