बस्ती, मई 30 -- बस्ती। कप्तानगंज थानाक्षेत्र के चनईपुर निवासिनी माला देवी ने डीआईजी, एसपी को पत्र देकर चोरी के खुलासे की मांग की। पुलिस अधिकारियों को दिए पत्र में माला देवी ने कहा कि उनका एक मकान दुबौला चौकी से जिलेबीगंज रोड स्थित बडोखर में है। उनका परिवार मुम्बई चला गया था। 21 अक्टूबर 2024 को उनके बड़ोखर स्थित घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोर जेवर, कपड़ा, बाइक, गैस सिलेंडर चोरी कर ले गए। कप्तानगंज थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया गया। सात माह बीत जाने के बावजूद पुलिस अभी तक चोरी का खुलासा नहीं कर पाई। पत्र में कहा गया है कि विवेचक केस को खोलने में रुचि नहीं ले रहे हैं। उन्होंने विवेचक बदलने व खुलासे की मांग की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...