बाराबंकी, अक्टूबर 10 -- सूरतगंज। हेतमापुर सरयू नदी के तट पर स्थित बाबा नारायण दास की समाधि स्थल पर दीपावली के बाद यम द्वितीया से शुरू होने वाले तीन दिवसीय पारंपरिक मेले को लेकर प्रशासन और पुलिस ने स्थलीय निरीक्षण किया। हर वर्ष की तरह इस बार भी करीब तीन लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। गौरतलब है कि हेतमापुर स्थित बाबा नारायण दास की समाधि पर हर वर्ष तीन दिवसीय मेला आयोजित होता है, जिसमें श्रद्धालु बाबा के चरणों में माथा टेककर सुख-समृद्धि की कामना करते हैं। शुक्रवार की शाम क्षेत्राधिकारी फतेहपुर जगतराम कनौजिया ने मोहम्मदपुर खाला थानाध्यक्ष आशुतोष मिश्रा के साथ मेले स्थल का विस्तृत निरीक्षण किया। उन्होंने मंदिर परिसर के प्रवेश व निकासद्वारों, नदी तट पर स्नान स्थल और श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लि...