मिर्जापुर, नवम्बर 13 -- मिर्जापुर। दिल्ली ब्लास्ट के बाद सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस अधिकारियों ने दूसरे दिन बुधवार को पैदल गश्त किया। संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले इलाकों में भ्रमण कर संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की जांच की। साथ लोगों को सुरक्षा का एहसास दिलाया। फ्लैग मार्च कर आमजन, दुकानदारों, सराफा व्यवसायियों और व्यापारी बंधुओं को सुरक्षा का एहसास कराते जिले की शांति और कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए जिला और पुलिस प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। वहीं विंध्याचल में एएसपी सिटी नितेश सिंह ने विंध्याचल कोतवाल वेद प्रकाश पांडेय और फोर्स के साथ पैदल गश्त किया। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने संदिग्ध व्यक्ति और वाहनों की जांच की। बगैर नंबर वाले वाहनों का चालान भी किया गया। पैदल गश्त के दौरान विंध्याचल कोतवाल ने लोगों से अपने वाहन को पार्किंग में पार्...