किशनगंज, मई 13 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सीसीटीएनएस (क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रेकिंग नेटवर्क एंड सिस्टम) एवं इ-साक्ष्य ऐप के प्रभावी उपयोग के लिए पुलिस पदाधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में आदर्श थाना किशनगंज तथा पहाड़कट्टा थाना के पुलिस पदाधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने हिस्सा लिया। प्रशिक्षण का उद्देश्य डिजिटल तकनीक के माध्यम से अपराध अनुसंधान को अधिक पारदर्शी, सटीक और समयबद्ध बनाना है। प्रशिक्षण के दौरान अधिकारियों को साक्ष्य अपलोड, केस डायरी प्रबंधन एवं डिजिटल दस्तावेज़ों के सुरक्षित संग्रहण की जानकारी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...