लखनऊ, दिसम्बर 12 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंस (यूपीएसआईएफएस) में साइबर सिक्योरिटी व फॉरेंसिक साइंस का एक हफ्ते का कोर्स 40 पुलिस अधिकारियों को कराया गया। जिसमें यूपी, दिल्ली, हरियाणा, झारखंड, मध्य प्रदेश व तमिलनाडु के पुलिस अधिकारी शामिल हुए। कार्यक्रम में पुलिस महानिरीक्षक, महिला एवं बाल सुरक्षा सुभाष दुबे ने कहा कि पुलिसिंग में कौशल सबसे महत्वपूर्ण है और हर पुलिस अधिकारी व कर्मी को हमेशा सीखने के लिए तैयार रहना चाहिए। प्रशिक्षण के साथ-साथ हमें मानसिक एवं शारीरिक स्थिति को भी बेहतर बनाए रखने पर जोर देना चाहिए। तभी समाज के लिए कुछ बेहतर कर सकेंगे। कार्यक्रम में यूपीएसआईएफएस के निदेशक डॉ. जीके गोस्वामी व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...