बगहा, दिसम्बर 19 -- नौतन में एटीएम काटकर रुपये चोरी की घटना का पता पुलिस को 11.30 बजे रात में हो गई। इसके बावजूद पुलिस अधिकारी सक्रिय नहीं हुए। फिल्मी स्टाइल में अपराधियों ने पुलिस को चकमा दे दिया। 12.30 बजे आलोक भारती चौक स्थित एटीएम को काटकर रुपये ले अपराधी फरार हो गये। दोनों घटनाओं के बीच एक घंटे का अंतर था। पुलिस अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे रह गये। चोरों ने उनके नाक के नीचे बड़ी घटना को अंजाम दे दिया। अमूमन किसी भी घटना के बाद पुलिस सक्रिय होकर क्षेत्र के बाहरी रास्तों पर निगरानी बढ़ाती है। अपराधियों दुस्साहस दिखाया और नौतन में लूट के बाद बेतिया पहुंच गये। यहां पुलिस लाइन से मात्र दो-ढाई किमी की दूरी पर घटना को अंजाम देकर निकल गये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...