लखनऊ, दिसम्बर 28 -- साढ़े आठ साल में यूपी के प्रति लोगों का नजरिया बदला अब पहले की तरह दंगे नहीं होते हैं लखनऊ, विशेष संवाददाता मुख्यमंत्री ने अफसरों से कहा कि पुलिस अधिकारियों की तैनाती में अब कोई राजनीति दबाव नहीं होता है। कई जिलों में अधिकारी दो-दो साल से तैनात है जबकि पहले की सरकारों में कभी छह तो कभी आठ महीने में अफसरों का तबादला कर दिया जाता था। अफसरों को स्वतंत्रता दी गई है कि बिना हस्तक्षेप के काम करें। सरकार ने स्थिरता दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले जब तक अधिकारी जिले के बारे में कुछ समझ पाते थे, तब तक उनका तबादला कर दिया जाता था। उन्होंने पुलिस को अच्छा काम करने की नसीहत दी। कहा कि जब किसी अच्छे पुलिस अधिकारी का तबादला होता है तो जनता उनकी सिफारिश करती है कि गलत हटाया। जब गलत अधिकारी को हटाया जाता है तो यही जनता उन्हें धन्यवा...