जहानाबाद, दिसम्बर 7 -- अरवल, निज संवाददाता। पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार के द्वारा पुलिस केंद्र में रविवार को पुलिस सभा का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा लाइन डे पर अनुरोध कक्ष में पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों की समस्याओं को ध्यानपुर्वक सुना गया तथा उनके त्वरित एवं प्रभावी समाधान के लिए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस केंद्र के विभिन्न शाखाओं से संबंधित कार्यों का निष्पादन किया गया एवं उनके द्वारा संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। इस मौके पर पुलिस केंद्र के सभी पुलिस पदाधिकारी और जवान उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...