अलीगढ़, अक्टूबर 6 -- पिसावा। कोतवाली परिसर में रविवार को थानाध्यक्ष उदयभान सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें थानाध्यक्ष ने व्यापारियों की समस्याओं को सुना तथा समस्या का निस्तारण भी किया। बैठक में चेयरमैन प्रतिनिधि राजबाबू शर्मा द्वारा बाजार में त्यौहारों के अवसर पर पुलिस व्यवस्था बनाए रखने के लिए थानाध्यक्ष से कहा। जिस पर थानाध्यक्ष ने छह पुलिसकर्मियों के बाजार में हर समय गश्त पर रहने को कहा गया है। थानाध्यक्ष ने बताया प्रथम रविवार को व्यापारियों के साथ, द्वितीय को भूतपूर्व सैनिक, पुलिस पेंशनर्स, शाहिद व स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों के साथ, तृतीय को धर्म गुरुओं के साथ तथा चतुर्थ को क्षेत्रवासियों के साथ बैठकें हुआ करेंगी। सभी लोग अपनी समस्याओं को बैठक में उपस्थित होकर पुलिस को बताएं। समस्याओं का पुलिस द्वारा विधिक...