बिहारशरीफ, दिसम्बर 11 -- पुलिस अकादमी के विस्तार को 22 एकड़ जमीन का होगा अधिग्रहण राजगीर के कटारी मौजा में 35 परिवारों की जमीन होगी अधिग्रहित 10 से 15 लाख रुपये प्रति डिसमिल मुआवजे की किसान कर रहे मांग किसानों का आरोप-निजी स्कूल को बचाने के लिए बदली गई जगह चंद्रगुप्त प्रबंध संस्थान ने सौंपी सामाजिक प्रभाव आकलन की रिपोर्ट ट्रेनिंग सेंटर में एक साथ 4000 जवानों को प्रशिक्षण देने की होगी व्यवस्था फोटो: अकादमी जमीन : राजगीर के कटारी मौजा स्थित वह जमीन, जिसका अधिग्रहण बिहार पुलिस अकादमी के विस्तार के लिए किया जाना है। (फाइल फोटो) बिहार पुलिस अकादमी। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। देश की सर्वश्रेष्ठ पुलिस अकादमियों में शुमार राजगीर स्थित बिहार पुलिस अकादमी का विस्तार किया जाना है। इसके लिए राजगीर अंचल के कटारी मौजा (वार्ड 14) में 22 एकड़ जमीन का अध...