सीतामढ़ी, नवम्बर 26 -- सुरसंड। जिले के पुलिस कप्तान अमित रंजन ने मंगलवार की शाम सुरसंड पुलिस अंचल निरीक्षक कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कानून-व्यवस्था से जुड़े अभिलेखों की गहन समीक्षा की तथा लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया। एसपी ने लूट व डकैती से संबंधित पंजी का विस्तृत निरीक्षण करते हुए केस प्रगति की स्थिति जानी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि गंभीर मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने इंडेक्स रजिस्टर के रखरखाव को दुरुस्त रखने और सभी प्रविष्टियों को अद्यतन करने पर जोर दिया। इसके बाद एसपी ने अंचल कार्यालय एवं थाना परिसर की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। महिला हेल्प डेस्क की कार्यप्रणाली से जुड़े सवाल पूछकर उन्होंने पीड़ित सहायता प्रणाली को और अधिक प्रभ...