दुमका, दिसम्बर 31 -- दुमका, प्रतिनिधि। न्यूज चैनल के पत्रकार मृत्युंजय पांडेय के साथ कथित तौर पर पिछले दिनों हंसडीहा थाना प्रभारी एवं उसके निजी चालक द्वारा की गई बेरहमी से मारपीट, दुर्व्यवहार तथा पत्रकार नितेश वर्मा के साथ हुई बदसलूकी के विरोध में मंगलवार को दुमका के पत्रकारों ने पुराना समाहरणालय परिसर में धरना दिया। इस मौके पर जिला मुख्यालय के अलावे प्रखंड क्षेत्र के पत्रकार पहुंचे थे। धरना के दौरान पत्रकारों ने इस घटना की जोरदार तरीके से निंदा किया। इस दौरान पत्रकारों ने मामले में दुमका के पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई तथा कथित आरोपी थाना प्रभारी के निलंबन एवं विभागीय कार्रवाई का स्वागत करते हुए आभार भी प्रकट किया। धरना-प्रदर्शन के उपरांत पत्रकारों ने उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के नाम से संबोधित एक ज्ञा...