ललितपुर, दिसम्बर 13 -- बहन डॉ. सोनाली सिंह की शिकायत और उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. रामनरेश सोनी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज होने के बावजूद पुलिसिया पूछताछ में अभिनव सिंह खुद को डॉ. राजीव जैन ही बताता रहा। इसके बाद इस मामले के जांच अधिकारी ने प्रकरण से जुड़े कई व्यक्तियों के बयान दर्ज किए। अमेरिका में रहने वाली डॉ. सोनाली सिंह ने जनपद आकर मेडिकल कॉलेज प्राचार्य को शिकायती पत्र संग कुछ प्रपत्र सौंपकर बताया कि उनके डॉ. राजीव गुप्ता की डिग्रियों, नाम और पहचान के सहारे उनका भाई अभिनव सिंह फर्जी ढंग से डॉक्टरी कर रहा है। इस शिकायत से विभाग में हड़कंप मच गया। डीएम के निर्देश पर गठित जांच कमेटी इस मसले की पड़ताल कर रही है और प्रथम दृष्टया अभिनव सिंह को दोषी माना जा रहा है। हालांकि अभिनव खुद को डा. राजीव जैन से कम कुछ भी मानने को तैयार नहीं है। गिरफ्तार...